Motihari: मोतिहारी. राष्ट्रीय खाद्य तेल-दलहन मिशन के कार्यकारिणी समिति की एक बैठक प्रभारी डीएम मुकेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में उत्पादन-उत्पादकता लक्ष्यों का जिला स्तर पर योजना तैयार करने पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही परीक्षण के लिए नमूना संग्रह करने बीज वितरण करने व किसानों को प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया. वहीं को ऑपरेटिव सोसाइटी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि जिले में पैक्सो का कंप्यूटराइजेशन किया जा रहा है. पहले चरण में 182,द्वितीय चरण में 135, व तृतीय चरण में 36 पैक्सो का कंप्यूटराइजेशन किया जाएगा. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी,वरीय वैाानिक व विभागीय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है