मोतिहारी. लायंस क्लब मोतिहारी का सातवां पदस्थापन समारोह शहर के एक रिसोर्ट के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया सत्र 24- 25 के अध्यक्ष लायंस एमजेएफ त्रिलोक कुमार ने स्वागत भाषण के साथ सभा का शुभारंभ किया. सचिव लायन राहुल सर्राफ अपने गत वर्ष के कार्यों के गतिविधियों की रिपोर्ट सभा के समक्ष रखी. मुख्य अतिथि लायन डी जी प्रदीप खेतान ने नए सदस्यों को पदभार ग्रहण कराया. सत्र 2025 -26 के लिए लायंस क्लब मोतिहारी के अध्यक्ष लायन मोहम्मद मुस्तफा अंसारी उपाध्यक्ष इवलिन प्रकाश, विशाल जायसवाल, सचिव निशा गुप्ता, सह सचिव कैलाश नाथ साहू, कोषाध्यक्ष जशिमुल साकिब, चेयरपर्सन 1.5 त्रिलोक कुमार, चेयरपर्सन लीडरशिप डॉक्टर के आलम, एलसीएफ राहुल सराफ, ब्लड डोनेशन गौरव चंद्रवंशी, चेयरपर्सन मिशन सेतु इंजीनियर अरशद आलम, डायरेक्टर सुरेश चंद्र गुप्ता, कृष्ण कुमार, डॉ मंजर नसीम, डॉक्टर कमलेश कुमार, रवि जायसवाल, विनय कृष्णा, डॉक्टर सुशील कुमार बनाए गए. मौके पर पीडीजी विनय कुमार अग्रवाल, अमित सेन, प्रकाश चौधरी, अमरनाथ साहू, राम भजन ,पुतुल सिंह धीरा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, राजीव कुमार राजू, अरविंद सराफ, नी ता शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है