Motihari: सिकरहना.चार दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय “मशाल ” खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर-14 बालक/बालिका,अंडर-16 बालक/बालिका कबड्डी का फाइनल एवं साईकल रेस का आयोजन किया गया. कबड्डी में गुरहनवा,जमुआ एवं करसहिया संकुल के बच्चों ने भाग लिया जिसमें गुरहनवा संकुल विजेता रहा.वही साइकलिंग में करमवा संकुल से नजीर अली,कुण्डवा चैनपुर संकुल से परी कुमारी,जटवलिया संकुल से रेणु कुमारी ,कुण्डवा चैनपुर संकुल से पंकज कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया.खेल समाप्ति के उपरांत सभी स्पर्धा के विजेताओं के बीच मेडल/ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र का वितरण प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,रविकांत कुमार द्वारा किया गया तथा सभी विजेता छात्र/छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.मौके प्रधान शिक्षक चिरंजीवी कुमार,शैलेंद्र कुमार,मो सेराज अनवर,लोकपति मिश्र,कमलेन्द्र कुमार,रवि कुमार,शिवम कुमार,मृगेंद्र कुमार,शत्रुघ्न कुमार सहित अन्य शिक्षक कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है