Motihari: मोतिहारी.11 वीं में नामांकन को लेकर स्पाॅट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के संयुक्त सचिव ने इसकों लेकर डीइओ को पत्र लिखा है.स्पॉट एडमिशन को लेकर ओएफएसएस पोर्टल से आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल कर चार से पांच अगस्त तक शिक्षण संस्थानों में जमा करना होगा.तृतीय सूची के नामांकन के बाद शेष सीट पर स्पॉट एडमिशन किया जाएगा.स्कूल कॉलेज में स्पाॅट एडमिशन को लेकर आवेदन पत्र जमा किया जाएगा तथा पावती रसीद दी जाएगी. शिक्षण संस्थानों के द्वारा छह अगस्त को स्पॉट एडमिशन का चयन सूची जारी किया जाएगा. चयन सूची कम से कम तीन जगहों पर प्रदर्शित की जाएगी.सीट से अधिक आवेदन आने पर छह अगस्त को हीं प्रतीक्षा सूची जारी करने का निर्देश बोर्ड के द्वारा दिया गया है.वहीं छह से दस अगस्त तक स्पॉट एडमिशन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है