Motihari: मोतिहारी. स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा रविवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदो के नाम शहीद स्मारक परिसर मे कार्यक्रम आयोजित की गयी,शिला पट्ट पर अंकित शहीदों के नाम पर पुष्प अर्पण किया गया. तत्पश्चात स्वतंत्रता सेनानियो के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ राष्ट्र गान हुआ. दुसरे चरण मे सेनानी शिवधारी पाण्डेय एवं सेनानी पत्नी पर केंद्रित सेमिनार का आयोजन हुआ.कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा की गयी और बताया गया कि देश को एककहसूत्र में बांधकर देशवासियों के बीच राष्ट्र पेम जागृत करना है. अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य शशिकला कुमारी ने की,जबकि मौके पर विजय शंकर पाण्डेय,प्रदेश महासचिव अशोक वर्मा,जिलाध्यक्ष केके पाठक, महासचिव ई.रत्नेश, गांधी स्मारक के सचिव गाधीवादी विनय सिह अधिवक्ता, ध्रुव त्रिवेदी,शिवकुमार यादव,राजकुमारी गुप्ता,के के पाठक,ई रत्नेश आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है