23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: किसानों तक समय पहुंचायें डीजल अनुदान योजना का लाभ : प्रभारी मंत्री

शिक्षा विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि डीजल अनुदान योजना का लाभ समय पर किसानों तक पहुंचायें.

Motihari: मोतिहारी.सरकार द्वारा किसानों के लिए संचालित योजनाओं पर खास ध्यान देने का निर्देश देते हुए शिक्षा विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि डीजल अनुदान योजना का लाभ समय पर किसानों तक पहुंचायें. बुधवार को समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन भवन के सभागार में आयोजित जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में वर्षापात में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जो -60 प्रतिशत के आसपास है.ऐसे में किसानों के हित में अंतर विभागीय समन्वय स्थापित कर काम करने की जरूरत है.सिंचाई की समुचित व्यवस्था के लिए नलकूपों को हर हाल में चालू रखने का निर्देश दिया.कहा कि सिंचाई के लिए नहर व केनाल का पानी अंतिम छोड़ तक पहुंचे,इसपर ध्यान दिया जाए. जनता की शिकायतों व समस्याओं पर चर्चा करते हुए उसे समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया और कहा कि कोई मामला लंबित न रहे,इसपर ध्यान देने की जरूरत है.इससे पूर्व पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में चल रहे विकासात्मक कार्यो की जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दी गयी. मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी, प्रकाश अस्थाना, विधायक प्रमोद कुमार,पवन कुमार जायसवाल,डॉ.शमीम अहमद, लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, प्रमोद कुमार सिंहा, सुनील मणि तिवारी, राणा रणधीर,श्याम बाबू प्रसाद यादव,विधान पार्षद महेश्वर सिंह,डीएम सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात डीडीसी डॉ.आलोक कुमार सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. 90 प्रतिशत खेल मैदान निर्माण का काम पूरा बैठक में ग्रामीण विकास के कार्यों के अंतर्गत किये कार्यों की उपलब्धि की जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिला में खेल के मैदान में 90.22 प्रतिशत की प्रगति अर्जित की गई है. कुल 396 ग्राम पंचायत में 333 में खेल मैदान का निर्माण कार्य लिया गया था, जिसमें 90 प्रतिशत खेल मैदान का काम पूर्ण कर लिया गया है. विभागीय निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराया गया है. मानव दिवस सृजन में 90.39 प्रतिशत उपलब्धि डीडीसी ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन के मामले में वित्तीय वर्ष 2025- 26 में 90.39 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त की गई है. अभी तक 14,41,231मानव दिवस का सृजन किया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 2024-25 से लेकर 2025- 26 तक 97.64 प्रतिशत की उपलब्धि अर्जित की गयी है. 108026 के लक्ष्य के विरुद्ध 105483 लोगों को पीएम आवास की स्वीकृति दी गई है. मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत 92.33 प्रतिशत तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना 2023 -24 अंतर्गत 96.02 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त की गयी है. जहां पानी का लेयर गिर गया है वहां लगायें अतिरिक्त चापाकल बैठक में सदस्यों ने कृषि ट्रांसफार्मर को 63 केवी से 100 केवी में बदलने, नल जल एवं पेयजल योजना को सही ढंग से संचालित करने तथा जहां पानी का लेयर नीचे चला गया है वहां अतिरिक्त चापाकल लगाने की मांग की. इस पर प्रभारी मंत्री ने पीएचईडी एवं विधुत के कार्यपालक अभियंता को सभी जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि जनहित में सभी पदाधिकारी फोन रिसीव करें और त्वरित गति से आम नागरिकों के शिकायतों का समाधान करें. विधि व्यवस्था पर रखें विशेष नजर मंत्री ने कहा कि जिला प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे, इसके लिए विधि व्यवस्था पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. छोटी सी छोटी घटनाओं को प्रशासन संज्ञान में ले एवं उस पर तत्काल कार्रवाई कर उसका समाधान निकाले. सभी पदाधिकारी सजग रहें, तत्पर रहें एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय प्राप्त करने का प्रयास करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel