Motihari: मोतिहारी. आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां तेज कर दी गयी है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण कराया जाएगा. तैयार समय सारणी के अनुसार,्रआवश्यक प्रक्रियाओं को अंजाम दिया जाने लगा है. 26 जुलाई तक बीएलओ घर घर जाएंगे और मतदाता फार्म वितरण करने के साथ उसे संग्रहित करने का काम करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची के प्रारूप (ड्राफ्ट) का प्रकाशन एक अगस्त को किया जायेगा, जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को कर दिया जायेगा. एक माह की गतिविधि में 25 जून से 26 जुलाई तक 1200 मतदाता के आधार पर बूथों का तार्किक रूप से गठन किया जाना है. इन गतिविधियों के बाद तैयार की गयी मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन पहली अगस्त को किया जायेगा. प्रारूप प्रकाशन के साथ ही मतदाता दावा-आपत्ति से संबंधित आवेदन कर सकेंगे. मतदाताओं से दावा-आपत्ति पहली सितंबर तक स्वीकार किया जायेगा. इसके बाद 27 सितंबर को आयोग की अनुमति से डाटाबेस की प्रिंटिंग की जायेगी और 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाताओं को फार्म बांटना है. घर का सत्यापन 26 जुलाई तक किया जाना है. वोटरलिस्ट का युक्तिकरण किया जाना है. ऐसे में सभी दलों के साथ बैठक कर सुझाव भी प्राप्त करना है. कहा कि स्वच्छ और त्रुटिरहित वोटरलिस्ट तैयार करने में सहयोग के लिए राजनीतिक दलों द्वारा बीएलए नियुक्त किया जाना है जो बीएलओ के साथ समन्वय कर कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है