Motihari: मोतिहारी.नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के नेतृत्व में जनसेवा से जुड़े तीन प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत रक्तदान शिविर से हुई, जिसमें जिला अध्यक्ष ई.राय के अलावे राजू दुबे, रिषभ कुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान महादान है और राहुल गांधी के जन्मदिवस को हम सेवा दिवस के रूप में मनाकर जनकल्याण को समर्पित कर रहे हैं.राहुल गांधी की सोच और संघर्ष का मूल भाव सेवा, समानता और संवेदना है.कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण कर उनका हालचाल जाना एवं स्वास्थ्य लाभ की कामना की. चकिया प्रखंड के सागरपुर पंचायत स्थित दलित बस्ती में केक काटकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर महिलाओं के बीच सैनेट्री पैड और फल वितरण भी किया गया. मौके पर शैलेन्द्र कुमार सिंह , महिला जिला अध्यक्ष किरण कुशवाहा, मुनमुन जायसवाल ,ऋषि सिंह ,आशिष रंजन सिंह ,सत्येन्द्र नाथ तिवारी ,राजकुमार ,संजय सात्विक ,रिषभ कुमार ,राजू दूबे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है