23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: आरोपी राजा की गिरफ्तारी को लेकर मोतिहारी व वैशाली में छापेमारी

शहर के बनियापट्टी मुहल्ल के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता व लाइट डेकोरेटर राजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजा सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम ने वैशाली में छापेमारी की.

Motihari: मोतिहारी .शहर के बनियापट्टी मुहल्ल के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता व लाइट डेकोरेटर राजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजा सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम ने वैशाली में छापेमारी की. राजा वैशाली महनार का रहने वाला है. पुलिस ने महनार स्थित उसके पैतृक घर पर रेड किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि हत्या के मामले में नामजद नौ आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तार वारंट के लिए न्यायालय में अर्जी दिया जायेगा. वारंट निर्गत होने के बाद इस्तेहार व कुर्की की कार्रवाई के लिए भी न्यायालय में अर्जी दी जायेगी. कहा कि एसआईटी आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कररही है. शहर के बनियापट्टी, तेलियापट्टी, हेनरी बाजार, बरियारपुर सहित अन्य जगह छापेमारी की गयी. कहा कि सीसीटीवी टीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. इधर चौथे दिन भी रानी सती मंदिर वाला इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा. दिन भर पुलिस गश्त करते दिखी. पुलिस को आशंका है कि हत्या के विरोध में कही आरोपी के घर फिर से हमला न हो जाये. बताते चले कि मंगलवार की रात महावीरी झंडा खत्म होने के बाद ज्ञानबाबु चौक से थोड़ी दूर आगे एक विवाह भवन के पास बदमाशों ने राजन के सीने में चाकू घोंप उसे मौत के घाट उतार दिया था. इसको लेकर राजन के पिता अरुण कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें राजा सिंह के अलावा विश्वास जायसवाल, अमन साहू, अनमोल साहू, सागर कुमार, यष कुमार, विशाल जायसवाल, चंदन कुमार व रवि कुमार को आरोपित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel