Motihari: रक्सौल.केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) पटना की टीम ने मंगलवार की शाम करीब पांच बजे रक्सौल रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एक बुकिंग क्लर्क को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. रक्सौल स्टेशन के पार्सल कार्यालय में तैनात बुकिंग क्लर्क वीरेश कुमार को सीबीआई पटना की टीम ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह एक व्यापारी से पार्सल कार्यालय के बाहर रिश्वत ले रहा था. रिश्वत का पैसा हाथ में लेते ही पहले से स्टेशन पर तैनात सीबीआइ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसके हाथ से उक्त पैसा को सीबीआइ की टीम ने जब्त कर लिया. स्टेशन पर सीबीआई की छापेमारी की खबर आग की तरह फैल गयी. इधर, बुकिंग क्लर्क की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम आरोपी क्लर्क को पार्सल कार्यालय में ले गयी और वहां उससे घंटों पूछताछ की गयी. गिरफ्तारी की कार्रवाई करने से पहले ही दूसरे विभाग के दो स्वतंत्र गवाहों को स्टेशन बुला लिया गया था. जिनसे गिरफ्तारी के बाद गवाहीनामा पर हस्ताक्षर लिये गये. करीब एक घंटा से अधिक पूछताछ के बाद घूस के पैसे के साथ गिरफ्तार बुकिंग क्लर्क को स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में ले गया और वहां आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद गिरफ्तार आरोपी बुकिंग क्लर्क वीरेश कुमार को सीबीआइ की टीम अपने साथ लेकर पटना चली गयी. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे में पार्सल वैन लीज में लेने वाले एक व्यापारी के द्वारा आरोपी बुकिंग क्लर्क के खिलाफ रिश्वत के रूप में पैसा मांगने को लेकर ठोस साक्ष्य सीबीआई को उपलब्ध कराए गए थे. इसकी पुष्टि होने के बाद सीबीआई की टीम ने छापेमारी की तैयारी की और मंगलवार की शाम करीब 5 बजे स्टेशन पर छापेमारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया. स्टेशन पर सीबीआई की छापेमारी के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. कुछ वर्ष पहले भी सीबीआई की टीम के द्वारा एक व्यापारी की शिकायत पर यहां छापेमारी की गयी थी. इस छापेमारी को लेकर लोग अलग-अलग तरह की चर्चा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ रक्सौल रेलवे स्टेशन के वाणिज्य अधीक्षक माणिकचंद को भी समस्तीपुर से हिरासत में लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है