23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : सूख रहे धान के पौधों में बारिश से आयी हरियाली

जिले में सोमवार को हुई अच्छी बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दी है. कई दिनों से रूठे बादल जब झमाझम कर बरसे, तो खेतों में धान के सूख रहे पौधों में हरियाली लौट आई.

Motihari : मोतिहारी.जिले में सोमवार को हुई अच्छी बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दी है. कई दिनों से रूठे बादल जब झमाझम कर बरसे, तो खेतों में धान के सूख रहे पौधों में हरियाली लौट आई और किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे. बारिश्व से यूरिया खाद की मांग बढ़ गयी है. जिले के किसानों ने बारिश को खरीफ की मुख्य फसल धान और गन्ना के लिए संजीवनी बताया है. अब तक औसतन 53.96 मिमी बारिश, सामान्य से बहुत कम हुआ है. हालांकि बारिश की शुरुआत ने राहत दी है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि अभी भी पूर्वी चंपारण में सामान्य के मुकाबले काफी कम बारिश हुई है. कृषि विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अब तक जिले में कुल औसतन वर्षा 53.96 मिमी हुआ है. सभी प्रखंडों में कुल वर्षा: 1456.90 मिमी है. अगस्त महीने का सामान्य वर्षा लक्ष्य 308.20 मिमी, अभी तक अगस्त में हुई वर्षा 83.84 मिमी हुआ है. मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इससे किसानों को और भी राहत मिलने की उम्मीद है.

प्रखंडवार वर्षा आंकड़े

ढाका में सर्वाधिक115.17, चिरैया में 95, अरेराज में 86, पहाड़पुर में 82, फेनहारा में सबसे कम10.4 मिमी बारिश हुआ है. जिले में कुछ प्रखंडों में अच्छी वर्षा हुई है, लेकिन फेनहारा जैसे क्षेत्र में मात्र 10.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो अत्यंत चिंताजनक है.

– गन्ना फसल को भी मिलेगा फायदा

सिर्फ धान ही नहीं, बल्कि गन्ना की फसल को भी बारिश का लाभ मिलेगा. किसानों ने बताया कि हाल की गर्मी और पानी की कमी से गन्ने की बढ़त धीमी हो गई थी. अब लगातार कुछ दिनों तक बारिश होती रही तो गन्ना की फसल में भी मजबूती आएगी और उत्पादन में इजाफा होगा.

कृषि विभाग ने भी बताया राहतदायक

कृषि विज्ञान केंद्र एवं जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने भी इसे फसलों के लिए उपयोगी बताया है. विभाग की ओर से किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे मौसम का लाभ उठाकर जल्द से जल्द रोपनी कार्य पूरा करें. साथ ही गन्ना किसानों को भी सिंचाई पर निर्भरता कम होने से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इससे किसानों को और भी राहत मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel