Motihari: रामगढ़वा. नव निर्मित थाना भवन में वैदिक रीति से पूजन के बाद विधिवत रुप से उसमें थाना शिफ्ट हो गया. अपने स्थापना काल से ही किराये के मकान में संचालित हो रहा था जिससे अब मुक्ति मिल गया. आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण थाना भवन के पूजन से थानाकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में प्रसन्नता का भाव है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने सपत्निक पूजन किया गया. यज्ञाचार्य प्रसिद्ध ज्योतिषी पं. सत्यदेव मिश्रा के वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच पूजन कार्य सम्पन्न हुआ. बता दें कि विगत 68 वर्षों से थाना किराये के मकान में संचालित हो रहा था. मकान के जर्जर होने के कारण अभिलेखों के साथ-साथ अपने दायित्व के निर्वहन में कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. जिससे अब मुक्ति मिल जायेगी. नव निर्मित थाना भवन में महिला व पुरुष कैदियों के लिए अलग-अलग हाजत के साथ थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के लिए कक्ष की व्यवस्था है साथ ही पुलिस बल को रहने के लिए कमरा भी उपलब्ध है. मौके पर बीडीओ राकेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अशोक कुमार पाण्डेय, अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, कृष्णा जी राय, सुमित कुमार, परमा प्रसाद यादव, शैलेश्वर सिंह, रेणू कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि विशाल कुमार, उपप्रमुख अरविन्द पाण्डेय, मुखिया नसीबुल हक, अरुण कुमार, सरपंच प्रमोद नारायण सिंह, मुन्ना कुमार, मो. नुरुल्लाह, पैक्स अध्यक्ष मो. मोतिउर्रजा, रंजीत कुमार, रंजीत कुमार सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि कमरुद्दीन मंसूरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है