Raxaul News: रक्सौल में शनिवार को बजट पर चर्चा के लिए नगर परिषद बोर्ड की बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें एकमात्र बजट के एजेंडे पर चर्चा होनी थी. तय समय, सुबह 11 बजे बैठक की कार्रवाई शुरू हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद रक्सौल की सभापति धुरपति देवी ने की जबकि संचालन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने किया. उनके साथ, इस बैठक में नगर उपसभापति पुष्पा देवी व अन्य पार्षद भी शामिल थे. बैठक के एक मात्र एजेंडा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 134 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव सभापति धुरपति देवी के द्वारा लाया गया, जिसे बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया. इसके बाद, सामान्य चर्चा के बाद बैठक की कार्रवाई समाप्त हो गयी. बैठक में नगर प्रबंधक अविनाश कुमार राव, पार्षद ओम कुमार, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, कुंदन सिंह, रवि कुमार गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, डिंपल चौरसिया, घनश्याम प्रसाद गुप्ता, निलाक्षी श्रीवास्तव सहित नप कर्मी चंदेश्वर बैठा, पंकज कुमार सिंह, अजीत कुमार श्रीवास्तव उर्फ गूड्डू कुमार, रामनरेश प्रसाद कुशवाहा, सोनू मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
विकास के ढांचे को मजबूत करने वाला बजट
नगर परिषद के द्वारा जो बजट पास किया गया है. उसमें मुख्य रूप से शहर में सम्राट अशोक भवन का निर्माण, मेन रोड में डिवाइडर का सौंर्दयीकरण, ओपेन जीम, पुस्तकालय, एंबुलेंस की खरीद, शव वाहन की खरीद, अज्ञात शवों को रखने के लिए डीप फ्रीजर मशीन की खरीद, पिंक टॉयलेट का निर्माण के साथ-साथ बस स्टैंड व टैक्सी स्टैंड के निर्माण कार्य को पूरा करने का भी प्रावधान किया गया है. इसके अलावे, पूरे शहर में नए स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन के अलावे शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर वॉटर एटीएम आदि लगाने का भी प्रस्ताव किया गया है. वहीं आवश्यकता के अनुसार सड़क, नाला निर्माण आदि योजनाओं के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है.
एक करोड़ 39 लाख की लागत से बनेगा सम्राट अशोक भवन
रक्सौल के ब्लॉक परिसर में प्रशासन के द्वारा सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिए जमीन का आवंटन किया गया है. इसपर सम्राट अशोक भवन का निर्माण होगा. इसके लिए तकनीकी स्वीकृति विभाग से प्राप्त हो गयी है. जल्द ही टेंडर कर इसका निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पास होने के साथ ही लंबित पड़े विकासात्मक कार्य के जल्द से जल्द शुरू होने की संभावना है.
बजट पर त्वरित प्रतिक्रिया
- रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने सिटीजन फ्रेंडली बजट पास हुआ है. शहर के विकास को लेकर कई योजनाओं का चयन किया गया है. जिसके परिणाम आने वाले कुछ दिनों में दिखने लगेगा.
- रक्सौल नगर परिषद के सभापति धुरपति देवी ने बजट सबकी मंजूरी से पास हुआ है. शहर के विकास को लेकर हमलोग ने एक बेहतर बजट बनाया गया है. सम्राट अशोक भवन से एक अलग पहचान मिलेगी.
- रक्सौल नगर परिषद के उपसभापति पुष्पा देवी ने 34 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ है. जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक टॉयलेट आदि बनाने का प्रस्ताव किया गया है.
Also Read: Gopalganj News: सोशल मीडिया के पोस्ट पर भड़का गुस्सा, हरवे-हथियार के साथ सैकड़ों लोगों ने किया हमला