Motihari: पीपराकोठी. प्रखंड क्षेत्र के जीवधारा रामजानकी मंदिर के समीप राजद कार्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पंचायती राज प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बच्चा प्रसाद यादव ने की. जबकि मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश महासचिव नरेंद्र कुमार यादव मौजूद रहे. बैठक में जिले के सभी पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिम्मेवार कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. प्रदेश महासचिव श्री यादव ने ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को चुनौती के रूप में लेना है.जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला स्तर से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को के द्वारा किए गए वादे जैसे युवाओं की नौकरी, माई-बहन मान योजना,पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, आदि को घर-घर पहुंचने के लिए हर प्रखंड, हर पंचायत में बैठक आयोजित करनी है. मौके पर प्रकोष्ठ के प्रखंड मनोज तिवारी, हसन आलम, प्रिंस कुमार, नरेश बैठा, मो. सदीक, सुजीत कुमार, राजेश कुमार यादव, पप्पू कुमार, सैनुद्दीन आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है