Motihari: मोतिहारी. जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की सोमवार को बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य 9 जुलाई 2025 को महागठबंधन की तरफ चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता पूर्ण निरीक्षण के खिलाफ बिहार बंद की तैयारी के लिए किया गया. इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के संयोजक विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि 8 जुलाई शाम 6 बजे से चरखा पार्क से मीना बाजार तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा. कहा कि एनडीए के दबाव में चुनाव आयोग के काम कर रही हैं और चोर दरवाजे से एनडीए सरकार बनाना चाहती है. विधायक शमीम अहमद ने कहा कि 2025 के विधानसभा में एनडीए सरकार कितनी भी ताकत लगा दे, महागठबंधन की सरकार बिहार में बनने जा रही है. इस अवसर पर विधायक शशि सिंह, मेयर प्रीति कुमारी,पूर्व विधायक राजेंद्र राम, मधुबन जिला संगठन अध्यक्ष नूर आलम खान,प्रधान महासचिव सुरेश साहनी सहित इंडिया गठबंधन के सभी जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है