Road Accident: मोतिहारी. रक्सौल में शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गयी. हरैया थाना क्षेत्र स्थित सिंहपुर की महिलाएं मटकोर पूजा कर वापस लौट रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार एक स्कॉपियों ने रौंदते हुए निकल गयी. इस घटना में एक महिलाएं की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं दुल्हन समेत दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिंहपुर हरैया निवासी उत्तम पंडित के यहां शादी समारोह था. शादी समारोह के दौरान मटकोर पूजा करने के लिए घर की महिलाएं दुल्हन को लेकर सिंहपुर हरैया स्थित उनके आवास से बाइपास सड़क को पार करते हुए दुर्गा मंदिर के समीप गयी थी. मटकोर पूजा करने के बाद सभी महिलाएं वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान अज्ञात स्कॉर्पियो चालक ने रौंदते हुए भाग निकला. जिसमें दुल्हन की सगी भाभी की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दुल्हन और उसकी दूसरी भाभी का इलाज डंकन अस्पताल में चल रहा है.
शादी की खुशियां मातम में बदली
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सिंहपुर हरैया के उत्तम पंडित के लड़की सिबा कुमारी की शादी रविवार को होनी थी. जिसको लेकर परिवार में पूरी तैयारियां हो चुकी थीं. शनिवार की शाम महिलाओं के द्वारा कथा मटकोर पूजन के लिए निकली थी. सिंहपुर हरैया स्थित बाइपास रोड में महिलाएं मंदिर के पास मटकोर पूजन कर खुशी राजी व मांगलिक गीतों के साथ घर वापस आ रही थी. इसी दौरान हरैया बाइपास रोड पर अज्ञात स्कॉर्पियो के द्वारा महिलाओं को रौंदते हुए फरार हो गया. इस घटना में लड़की सिबा कुमारी व लड़की की भाभी गायत्री देवी व कलावती देवी को गंभीर चोट आयी.
रक्सौल के डंकन अस्पताल में चल रहा दुल्हन का इलाज
परिजनों के द्वारा तीनों घायलों को रक्सौल डंकन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों के द्वारा गायत्री देवी को मृत्यु घोषित कर दिया गया. लड़की सिबा कुमारी व भाभी कलावती देवी का इलाज डंकन अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा रविवार की सुबह हरैया स्थित बाइपास रोड को जाम कर व टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया. घटना के बाद हरैया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व लोगों को समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटवाया गया. हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, इसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
Also Read: Road Accident: आरा में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में यूपी के हाइवा चालक की मौत