Road Accident: मोतिहारी के NH 28 पर हुए हादसे में युवक की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने शव रख आगजनी कर आवागमन को बाधित कर दिया. करीब तीन घंटे तक एनएच 28 पर छोटी-बड़ी गाड़ियां जाम में फंसी रही. एम्बुलेंस में मरीज व बराती गाड़ियों में सवार लोग जाम में कराहते रहे. जाम के कारण करीब दो किलोमीटर तक गाड़ियों की लम्बी कतार लग गयी. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. पीड़ित परिवार को तत्काल चार लाख मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. स्थिति अनियंत्रित होने की खबर मिलते सदर एएसपी शिवम धाकड़ ने पहुंच कर पीड़ित परिवार से बात की. उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. उसके बाद सड़क से जाम हटा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके बाद एनएच पर आवागमन शुरू हुआ.
घरेलू काम से चौक की तरफ गया था युवक
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि डब्लू शुक्रवार की रात करीब नौ बजे घर से निकला. वह घरेलू काम से चौक की तरफ पैदल गया था. वापस लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
सड़क जाम करने वालों पर होगी प्राथमिकी
शव के साथ सड़क जाम व आगजनी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एएसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि एम्बुलेंस सहित कई बराती गाड़ियां जाम में फंसी थी. लोागें को जाम के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी. सड़क जाम करना गैरकानूनी है. छतौनी थानाध्यक्ष को सड़क जाम करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: Chamki Bukhar: मुजफ्फरपुर में फिर लौटा चमकी बुखार, पिछले साल के पीड़ित बच्चे ही हो रहे बीमार