22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : सुगौली में दो अरब की लागत से बनेंगी सड़कें

प्रखंड में आधा दर्जन से अधिक सड़कों का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण व सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा. इसको लेकर ग्रामीण कार्य विभाग ने तैयारी प्रारंभ कर दिया है.

सुगौली. प्रखंड में आधा दर्जन से अधिक सड़कों का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण व सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा. इसको लेकर ग्रामीण कार्य विभाग ने तैयारी प्रारंभ कर दिया है. विभाग के स्तर पर इस साल बनने वाली सड़कों की सूची तैयार करने का कार्य पूर्ण कर लिया है. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल मोतिहारी ने विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन डीपीआर तैयार करने के लिए मुहरबंद लिफाफे में उद्वरण को आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इस योजना के तहत प्रखंड के तीन प्रस्तावित ओवरब्रिज बहुरुपिया गुमटी, सुगौली गांव, छपराबाहास के समीप ओवरब्रिज निर्माण का प्राकल्लन बनाने का स्विकृत टेंडर हो चुका है. सुगौली के छपराबाहास मार्ग में गुमटी संख्या 169, बहुरुपिया सड़क में गुमटी संख्या 176 और सुगौली गांव में गुमटी संख्या -2 पर ओवरब्रिज का निर्माण होगा. जबकि छपवा सेवराहा सड़क का दस मीटर, विशुनपुरवा मार्ग का साढे पांच मीटर और सुगौली दुबवलिया मार्ग का सात मीटर चौड़़ीकरण होगा. सड़कों के पुनर्निर्माण से करीब दस लाख की आबादी के साथ चंपारण के दोनों जिलों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. इस पर अरबो की राशि खर्च की जाएगी. इनमें कई सड़कें ऐसी भी हैं, जो ग्रामीण इलाकों को मुख्य सड़क से जोड़तीं हैं. सड़कों के पुनर्निर्माण को स्वीकृति मिलने के बाद विभागीय स्तर पर इनके टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. बहुत जल्द सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की योजना ग्रामीण विकास विभाग ने तैयार की है. इसकी जानकारी नगर के विशुनपुरवा रोड स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल खंडेलवाल के आवास पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि क्षेत्रीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल के अथक प्रयास से सुगौली विधानसभा में अरब रुपए की योजनाओं का प्राक्कलन बनाने का टेंडर हुआ है. सुगौली के तीन प्रस्तावित ओवरब्रिज बहुरुपिया गुमटी, सुगौली गांव, छपराबाहास के समीप ओवरब्रिज निर्माण का प्राक्कलन बनाने का स्वीकृत टेंडर हो चुका है. सुगौली के छपराबाहास मार्ग में गुमटी संख्या 169, बहुरुपिया सड़क में गुमटी संख्या 176 और सुगौली गांव में गुमटी संख्या -2 पर ओवरब्रिज का निर्माण होगा. जबकि छपवा सेवराहा सड़क का दस मीटर, विशुनपुरवा मार्ग का साढे पांच मीटर और सुगौली दुबवलिया मार्ग का सात मीटर चौड़़ीकरण होगा. सुगौली विधानसभा से लड़ेगी भाजपा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने भाजपा की संगठनात्मक मजबूती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का विधिवत व अच्छे माहौल में संगठन पर्व संपन्न हुआ. सशक्त संगठन को लेकर जिलाध्यक्ष का चयन किया गया. मंडल अध्यक्ष का भी चयन किया गया. इसके साथ हीं जिला कमेटी का गठन भी गठन कर लिया गया है. तीस मार्च तक संगठन का काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रस्तावित बैठक छठ पूजा के कारण आगे बढाया गया है. रामनवमी के बाद कार्यसमिति और मंडल कार्य समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा का सुगौली की पुरानी धरती रही है. सुगौली से हर हाल में भाजपा लड़ेगी. पूरी मजबूती के साथ हमलोग विधानसभा का चुनाव लड़ेगें. इसके लिए भाजपा के सभी समर्पित कार्यकर्ता तैयार है. मौके पर पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहनी, पूर्व विधान पार्षद बबलू गुप्ता, भाजपा नेता रामगोपाल खंडेलवाल, अवध पटेल, संजय संजू, अजय पटेल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel