Motihari: मोतिहारी. एक फाइनेंस कंपनी के फिल्ड स्टॉफ द्वारा लूट की प्राथमिकी दर्ज कराना महंगा पड़ गया है. जांच में पुलिस ने स्टॉफ को ही दोषी पाया, बाद में उन्हें स्थानीय स्तर पर दफा 41 का लाभ देकर छोड़ दिया गया. बता दें कि उक्त फाइनेंस कंपनी के मधुबन बी शाखा के फिल्ड स्टॉफ विकाश कुमार फलकाहां थाना श्यामपुर भटहां, जिला शिवहर निवासी ने मुफसिल थाना में आवेदन देते हुए पुलिस को बताया कि अपने समूह का कलेक्शन मुजिहा प्रदेसिया चैनपुर मधुबनीघाट समूह का 43.820 रुपया एवं कंपनी का तीन टैब जाे बरियारपुर छतौनी आरओ ऑफिस से लेकर शाम सात बजे मधुबन चला. इस क्रम में बतरौलिया पेट्रोल पंप के समीप चार-पांच लोगों ने घेर कर सभी सामान लूट लिया और स्कूल की तरफ भाग गये. मेरे साथ में महिला कर्मचारी भी थी. मुफस्सिल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी. जांच की जिम्मेवारी पुअनि कुमार गौरव को दिया गया. पुलिस ने जांच के दौरान स्थानीय लोगों से पूछताछ किया, तब जाकर कलइ खुली. स्थानीय लोगों ने बताया कि कोइ लूट नहीं हुई है. इनकी सोची-समझी साजिश है. पुलिस दबिश पर विकास ने सारी बातें बतायीं और सारी सामग्रियों को बरामद कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है