Motihari: मोतिहारी. रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी ने मंगलवार को अपने नए सत्र 2025-26 की शुरूआत पौधरोपण से की. एसएनएस कॉलेज परिसर में नवनियुक्त अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार व रोटरी पदाधिकारियों ने आधे दर्जन से अधिक फलदार व औषधि युक्त पौधे लगाएं. चालू सत्र में रोटरी क्लब का चार हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है. अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पौधरोपण काफी जरूरी हो गया है। इस बार जिस तरह से गर्मी महसूस की है. चालू सत्र में रोटरी का रक्तदान व स्वास्थ्य कैंप लगाने की भी योजना है. रोटरी क्लब के सचिव आशीष सोनी ने कहा कि हमारा प्रयास सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को एक मुकाम तक पहुंचाना है. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉ.विवेक गौरव,रोटरी क्लब के पदाधिकारी महेश प्रसाद सिन्हा, डॉ. सुबोध कुमार, विभूतिनारायण सिंह, कृष्णा राजगढ़िया, डॉ.अमित, डॉ.सुबोध कु. सिंह, विकास कुमार, संजय जायसवाल सहित कॉलेज के शिक्षक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है