Motihari: रक्सौल . शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डाॅ मनीष कुमार, पीएचईडी के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता मौजूद रहे. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा उपस्थित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से शहर में लगातार भू-जल संकट को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि शहर के विभिन्न वार्डों में लगातार जल संकट की समस्या उत्पन्न हो रही है जो चिंतनीय विषय है. जिसपर मिल रही पेयजल की शिकायतों व स्थिति की गंभीरता से चर्चा की गयी. एसडीओ श्री कुमार ने जल संकट के शीघ्र समाधान को प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वैकल्पिक जल स्रोतों की पहचान, खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत तथा सीमित जल भंडारण की स्थिति में टैंकरों से आपूर्ति व सेमरसेबूल की व्यवस्था कराए. ताकि शहरवासियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. एसडीओ ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही जल संकट से राहत दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. यहां बता दे कि शहर में इन दिनों भू-जल की संकट लगातार गहराती जा रही है. जिसको लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है