छौड़ादानो. रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनंद ने रविवार को छौड़ादानो थाना का निरीक्षण किया. इस क्रम मे उन्होंने थाना के सभी अभिलेखों की गहन जांच-पड़ताल की और थानाध्यक्ष प्रभात कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होने शनिवार को थाना क्षेत्र के बलिरामा गांव के समीप से अफीम के साथ गिरफ्तार युवक बिरजू चौधरी से भी जरूरी पूछताछ की. एसडीपीओ ने थाना परिसर मे चौकीदारों के परेड का निरीक्षण भी किया. इस दौरान बिना टोपी पहने और ब्राउन कलर का जूता पहन कर परेड में शामिल होने वाले चौकीदार वलिउल्लाह की क्लास लगायी एवं पुलिस मैनुअल के अनुसार ड्रेस कोड फॉलो करने का कड़ा निर्देश दिया. वहीं एक महिला चौकीदार की जगह उसके पुत्र के ड्यूटी पर आने को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की और थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ हीं विभिन्न लम्बित कांडों का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित अनुसंधानकर्ताओं को इस दिशा में ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया. मौके पर दारोगा रविराज,दारोगा नाजीश आरा सहित थाना के सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है