Motihari : मोतिहारी.
जिले की राजनीति में शनिवार को बड़ा उलटफेर हुआ. जब भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व वरिष्ठ नेता शिवलाल साहनी ने भाजपा से इस्तिफ़ा देकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की सदस्यता ग्रहण कर ली. उनके साथ भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता भी वीआईपी पार्टी में शामिल हो गए. चन्द्रहियां एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वरुण विजय, छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन साहनी और जिला युवा अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने साहनी का पार्टी में स्वागत किया.साहनी ने कहा कि मैंने एक साल पहले भाजपा जॉइन किया था, लेकिन यहां आकर अनुभव हुआ कि यह पार्टी सामंतवादियों के हाथ में है. वही पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह विधायक प्रत्याशी वरुण विजय ने कहा कि पार्टी में इनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. मौके पर पकंज कुमार सिंह, विक्की कुमार, राजकुमार, कामेश्वर मुखिया सहित अन्य पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है