Motihari: छौड़ादानो. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात महुआवा कैम्प एसएसबी एवं महुआवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के चन्द्रमन गांव से एक मादक पदार्थ तस्कर को एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर राकेश कुमार छौड़ादानो थाना क्षेत्र के बेला चमही गांव निवासी जयनारायण राय का पुत्र बताया जाता है. एसएसबी ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर तस्कर और बरामद चरस को महुआवा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. थानाध्यक्षा सोनी कुमारी ने बताया कि चरस को जब्त कर गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है