Motihari: रक्सौल. हरैया थाना की पुलिस ने 15 हजार की इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. हरैया थाना कांड संख्या 14/24 की आरोपी सइदा खातून को हरैया पुलिस ने उसके आवास से गिरफ्तार किया है. हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि आरोपी सईदा खातून, नइम मियां की पत्नी है. इसके विरुद्ध हरैया थाना में कांड संख्या 14/24 दिनांक 30 सितंबर 2024 को दर्ज किया गया था. इस मामले में वह फरार चल रही थी. इस बीच उसके घर पर होने की खबर मिलने के साथ ही, उसकी गिरफ्तारी कर ली गयी. आरोपी महिला स्मैक की कारोबारी है और इसपर जिला पुलिस के द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि इस मामले में आवश्यक पूछताछ के बाद महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है