Motihari news : मोतिहारी.
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत शुरू कराया गया अमृत सरोवरों के निर्माण के दूसरे चरण में सरोवरों की खुदाई से निकली मिट्टी और गाद का प्रयोग राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनवाये जाने वाले पथों के निर्माण में किया जायेगा. इसे लेकर ग्रामीण विकास विभाग के आयुक्त मनरेगा सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा द्वारा जिलों को निर्देश जारी किया गया है. –सड़क निर्माण में मिट्टी और गाद के इस्तेमाल के लिए उक्त विभाग को मिली हरी झंडी
गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौर में जल शक्ति अभियान के तहत जिले में अमृत सरोवरों का निर्माण कराया गया है. लेकिन, पूर्व में निर्मित या जीर्णोद्वारा किये गये अमृत सरोवरों की मिट्टी और गाद का प्रयोग अन्य विकास योजनाओं में किये जाने का कोई निर्देश प्राप्त नहीं था. लेकिन, अब अमृत सरोवरों के निर्माण के दूसरे चरण में सरकार स्तर से अमृत सरोवरों की खुदाई से निकले मिट्टी गाद का प्रयोग एनएचएआइ के पथ निर्माण के लिए किये जाने का निर्देश दिया गया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि एनएचएआइ तथा सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा अमृत सरोवरों की खुदाई में निकली मिट्टी और गाद का प्रयोग उनकी परियोजनाओं के निर्माण या जीर्णोद्वार में करने का अनुरोध किया गया है. अत उक्त कार्य हेतू जिलों में इसका अनुपालन सुनश्चित कराया जाये.
क्या कहते हैं अधिकारी
विभाग से पत्र प्राप्त हुआ है, एनएचआइ व रेलवे को अमृत सरोवर खुदाई से निकली मिट्टी को देना है, लेकिन तब दिया जाएगा जब मिट्टी अत्यधिक होगा.
तरुण कुमार, पीओ, सदर प्रखंड मोतिहारी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है