Motihari: चिरैया(पूचं).ढाका-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर लालबेगिया गांव स्थित वनस्पती माई मंदिर के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की ठोकर से बाइक सवार सास व दामाद घायल हो गए. अस्पताल पहुंचते ही दामाद की मौत हो गयी. घायल सास का इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना बुधवार की शाम की है. मृतक की पहचान घोड़ासहन थाने के लक्ष्मीपुर लौखान गांव निवासी मुखलाल कुशवाहा के रूप में हुई है. वह उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के घोड़ासहन प्रखंड इकाई का उपाध्यक्ष था. घटना के समय वह अपनी सास को लेकर मोतिहारी से अपने घर लौट रहा था. खबर मिलते ही चिरैया पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने मुखलाल कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से उसके गांव में कोहराम मच गया है. खबर मिलते ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व ढाका विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रामपुकार सिन्हा ने चिरैया पुलिस से बातचीत की. उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आपदा प्रबन्धन विभाग से समुचित मुआवजे की मांग की है. अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं दुर्घटना में शामिल ट्रक की खोज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है