Motihari: मोतिहारी. छतौनी थाने का निरीक्षण गुरुवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया. उन्होंने विभिन्न अभिलखों, जैसे मालखाना, शस्त्रगार और महिला हेल्प डेस्क की जांच की. साथ ही पुलिस कर्मियों को अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया. उनके साथ एएसपी सदर शिवम धाकड़ भी थे. उन्होंने संधारित पंची जैसे गुडां, पासपोर्ट पंजी के अलावा आरटीआई पंजी की जांच की और उन्हें अद्यतन करने का निर्देश दिया. उन्होंने खासकर वाहन चोरी की रोकथाम पर जोर दिया. कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध और तस्करी पर भी ध्यान देने है. पैदल गश्त, वाहन चेंकिंग व बैंक सुरक्षा जैसे पहलुओं पर भी आवश्यक निर्देश दिया. लम्बित कांडों के निष्पादन में भी तेजी लाने को कहा. थानाध्यक्ष से कहा कि अपने अधिनस्थों का कुशल पर्यवेक्षण व निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करे. इससे पहले एसपी को थाने में सलामी दी गयी. मौके पर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के अलावा सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है