Motihari: रक्सौल . प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में नगर परिषद क्षेत्र के सेविकाओं की एक बैठक सीडीपीओ कुमारी राखी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बीएलओ सेविकाओं के द्वारा किए जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने उपस्थित बीएलओ सेविकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के बीएलओ सेविकाओं के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण का कार्य धीमी गति से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने कार्यों में तेजी लाए. अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं का गणना प्रपत्र फॉर्म को ऑनलाइन अपडेट करें. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर अपने सुपरवाइजर से संपर्क करें. काम में कोताही बरतने वाली सेविकाओं पर विभागीय कार्रवाई होना तय है. इस दौरान बीडीओ जय प्रकाश के द्वारा बीएलओ के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गयी. वहीं सीडीपीओ कुमारी राखी ने बताया कि जिन सेविका बीएलओ के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण के काम को गंभीरता से नहीं लिया गया है वैसे सेविकाओं से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. साथ ही, मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शत-प्रतिशत समय अवधि के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका मारिया बेगम, ज्योति कुमारी, नप के सीटी मैनेजर अविनाश कुमार सहित सेविका पूनम ठाकुर, प्रियंका सर्राफ, विजन देवी, संगीता सिंह, मंजू देवी, सुनीता सिंह, नीलम मिश्रा, रेश्मी देवी सहित नगर परिषद क्षेत्र की सभी सेविकाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है