Motihari: रामगढ़वा.मशाल प्रतियोगिता के तहत प्रखण्ड संसाधन केन्द्र स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को स्थानीय श्री गणेश महावीर उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया गया. जिसमें संकुल स्तर पर खेल के विभिन्न विधाओं में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय खेल में भाग लेंगे. इसके सफल संचालन के लिए प्रभारी बीईओ सह बीपीआरओ इन्द्रजीत कुमार दास ने निर्णायक मंडल का गठन किया है. जिसमें शारीरिक शिक्षकों के साथ अन्य शिक्षक शामिल है. बीईओ श्री दास ने बताया कि प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 14 व 16 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने संकुल स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें चयनित प्रतिभागियों के बीच बीआरसी स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. इसमें चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर आयोजित खेल में भाग लेंगे. मौके पर जय प्रकाश यादव, मुकेश कुमार, मो. राजू, सुनीता कुमारी, श्रीनारायण प्रसाद, मो. फैजुल्लाह, अविनाश कुमार, विकास कुमार, धीरज पाण्डेय, मो. जुबैर आलम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है