24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: पढ़ाई के साथ – साथ खेल भी है जरूरी : बीइओ

सेमरा स्थित श्री महावीर विष्णु उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में मशाल 2025 अंतर्गत दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ.

Motihari: बंजरिया. सेमरा स्थित श्री महावीर विष्णु उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में मशाल 2025 अंतर्गत दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ. दूसरे दिन अंडर 16 के 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, साइकिल रेस, बाल थ्रो, कबड्डी और वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सफल सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो और मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गए. बीइओ सह प्रभारी बीईओ तुलसी कुमारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई के साथ – साथ खेल भी जरूरी है. अंडर 16 के 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में यूएच एस सिसवा उर्दू के आरिज जमाल प्रथम व यूएमएस बकुलहरा के रंजेश कुमार द्वितीय जबकि बालिका वर्ग में सुंदरमन हाई स्कूल फुलवार की छात्रा सबीता कुमारी प्रथम व सिसवा पश्चिमी की अलका कुमारी दूसरे स्थान हासिल की. 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सुंदरमन हाईस्कूल फुलवार के छात्र साहिल आलम ने प्रथम व यूएचएस जटवा उर्दू के रेहान अली तथा बालिका वर्ग में जीएमएस सेमरा की छात्रा सोनाक्षी कुमारी प्रथम स्थान व यूएचएस सिसवा उर्दू की यास्मीन खातून दूसरे स्थान पर रही. लांग जम्प बालक वर्ग में यूएचएस सुंदरमन फुलवार के छात्र पप्पू कुमार प्रथम व सीआरसी कुकरजरी के मनीष कुमार तथा बालिका वर्ग में यूएचएस सेमरा की छात्रा चन्द्रमा कुमारी प्रथम व सिसवा उर्दू की नासरी खातून दूसरे स्थान हासिल की. साईकिल रेस में यूएचएस अजगरी के छात्र इस्राफील अंसारी प्रथम व जटवा उर्दू के कमरे आलम दूसरे स्थान प्राप्त किया. मौके पर शिक्षक अनिल कुमार पांडेय, संजय बैठा, सुजीत कुमार, डा. अकील अहमद, शारिरीक शिक्षक संजय कुमार, विजय कुमार, पियूष कुमार, संजय कुमार यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel