Motihari: रक्सौल. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के एफ संवाय जमुनिया कैंप एसएसबी द्वारा मुहर्रम पर्व को लेकर सीमा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष गश्त अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व एसएसबी के उप कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता ने किया. इस दौरान बॉर्डर क्षेत्र के झरोखर व कौरेया स्थित दोनों चौकी का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों से भी संवाद स्थापित किया गया व उनसे क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली गयी. वही गश्त के दौरान नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) के पदाधिकारी व जवानों से बातचीत कर सीमा की स्थिति के बारे में जानकारी स्थापित की गयी. वही दोनों देशों के सुरक्षा व आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसएसबी व एपीएफ दोनों देश के जवान व पदाधिकारी के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर एक-दूसरे को आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही गयी. बता दें कि खुली सीमा का लाभ उठा कर अवैध रूप से नेपाल से भारत में प्रवेश करते विदेशी नागरिकों की गिरफ्तार होने के बाद से सीमा की चौकसी बढ़ा दी गयी है. वही सीमा की सुरक्षा को लेकर बॉर्डर पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां व एसएसबी के द्वारा निगरानी बढ़ा दी गयी है. मौके पर एसएसबी के कम्पनी कमांडर राज नंदन कुमार, गश्ती दल में उप निरीक्षक तारा सिंह, स. उप निरीक्षक कुंदन कुमार, गौतम कुमार, मुख्य आरक्षी अखिलेश पांडे, नरेंद्र कुमार, लालू कुमार, आरक्षी रवींद्र व लालवीर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है