Motihari : डुमरियाघाट. पुलिस ने सोमवार को रमपुरवा गांव में छापेमारी कर एक घर के सामने से चोरी का एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया है. बरामद बाइक टीवीएस कंपनी का है, जो न्यू बाइक है. वहीं छापेमारी के वक्त बाइक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में सफल रहा. पुलिस भाग निकले बाइक चोर की पहचान रूपेश कुमार के रूप में किया है, जो रमपुरवा गांव का रहने वाला है. रूपेश पूर्व से चोरी के कई कांडो में जेल जा चुका है. उसके ऊपर स्थानीय थाना समेत केसरिया एवं पिपरा थाना में चोरी का कई केस दर्ज है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया की बाइक को जब्त कर पहचान की गई चोर पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. वही बरामद मोटरसाइकिल का भी सत्यापन कर लिया गया है, जो केसरिया थाना क्षेत्र के गोंछी गांव स्थित वार्ड दस के रहने वाले राजबली महतो की है. जिसने अपनी बाईक चोरी की घटना को लेकर केसरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है