Motihari: मोतिहारी.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती ने शुक्रवार को मोतिहारी अंचल स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरदाहा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव भी उपस्थित थे. निरीक्षण की शुरुआत एसडीओ ने विद्यालय के बच्चों से संवाद कर की. उन्होंने कक्षा 5वीं, 7वीं और 8वीं के विद्यार्थियों से पढ़ाई से संबंधित सवाल पूछे, जिनका उत्तर बच्चों ने सही-सही दिया. बच्चों की तैयारी और उत्तरों से प्रभावित होकर उन्होंने शिक्षकों को यह निर्देश दिया कि वे न सिर्फ शिक्षक की भूमिका निभाएं, बल्कि अभिभावक की जिम्मेदारी भी समझें. इसके बाद एसडीओ ने मिड-डे मील (एमडीएम) योजना की जांच की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल में बने भोजन को स्वयं देखा और बच्चों को अपने समक्ष भोजन कराते हुए इसकी गुणवत्ता का मूल्यांकन किया. साथ ही प्रधानमंत्री पोषण योजना से जुड़ी जानकारी भी एकत्रित की.विद्यालय पंजी और उपस्थिति पंजी की जांच में पता चला कि कुल 162 छात्र उपस्थित थे, जबकि शिक्षक आठ थे. जांच के दौरान कुछ अनियमितताएं पाई गईं. इस पर एसडीओ ने तत्काल प्रभाव से विद्यालय के प्रधानाध्यापक का वेतन स्थगित करने और उनसे स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश डीपीओ को दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है