Motihari: मोतिहारी. स्वच्छ ग्रामीण-25 की राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली रैंकिंग को ले आवश्यक तैयारियों में जुट जाने का आदेश उपविकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया है. गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा भवन में आयोजित प्रखंड विकास पदाधिकारियों, प्रखंड समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं 170 पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कई अहम निर्देश दिये. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-25,व जल जीवन हरियाली के विषय पर बोलते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 25- राष्ट्रीय स्तर पर राज्य एवं जिला रैंकिंग होना है. रैंकिंग के लिए एक हजार अंक निर्धारित है. केन्द्रीय टीम ओडीएफ प्लस मॉडल गांवों का सर्वे करेगी. इसमें घरों की स्वच्छता, गांवों की स्वच्छता,सिटीजन फिडबैक,स्वास्थ्य,आइसीडीएस,स्कूल व पंचायत भवनों की स्वच्छता की स्थिति का आकलन करेगी. ग्रामीण क्षेत्र में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य का निरीक्षण किया जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारियों व संबंधित अधिकारियों को इसकी तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया और कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सहयोग ले अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे. इस तरह से डीडीसी ने कई आवश्यक निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है