Motihari: रक्सौल. शहर के कोईरिया टोला नहर पुल पर डायवर्सन निर्माण को लेकर गुरुवार को राजद के द्वारा सांकेतिक प्रदर्शन किया गया. राजद के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे लोगों का नेतृत्व राजद नेता रवि मस्करा कर रहे थे. इस दौरान रवि मस्करा ने कहा कि प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य प्रशासन तथा जनप्रतिनिधि को जल्द से जल्द नहर पुल पर डायवर्सन बनवाने तथा पुल निर्माण मजबूत कराने हेतु आगाह करना था. उन्होंने कहा कि इस पुल के टूट जाने से अनुमंडल अस्पताल, रक्सौल बाजार जाने में सभी को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. यह विचित्र है कि पुल निर्माण हो रहा है लेकिन डायवर्सन नहीं है. पूरे देश में कहीं भी रोड बाधित करने का परमिशन नहीं है. परंतु पुल तोड़कर राजमार्ग को अवरुद्ध किया गया है. उन्होंने बताया कि कल शाम को अनुमति रद्द कर प्रशासन ने कार्यक्रम की आज्ञा नहीं दी इसीलिए छोटे रूप में मात्र तीन चार लोगों के साथ सांकेतिक विरोध किया गया. उन्होंने आगाह किया कि आगामी 20 जुलाई से महागठबंधन के दलों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. मौके पर राजद के महासचिव राजेश कुमार, अवधेश यादव, मुमताज़ सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है