22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: पिता की जगह पंच पद पर शपथ ग्रहण करना महंगा पड़ा, प्राथमिकी

प्रखंड के पश्चिमी केसरिया लोहरगांवा ग्राम कचहरी के वार्ड संख्या 2 से नवनिर्वाचित पंच पिता की जगह पुत्र को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेना महंगा पड़ गया है.

Motihari: केसरिया. प्रखंड के पश्चिमी केसरिया लोहरगांवा ग्राम कचहरी के वार्ड संख्या 2 से नवनिर्वाचित पंच पिता की जगह पुत्र को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेना महंगा पड़ गया है. इस मामले में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी(पं) सह बीडीओ कुमुद कुमार ने पंच के पुत्र मुन्ना कुमार के विरुद्ध केसरिया थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. दरअसल, पंचायत उपचुनाव में मुन्ना के पिता शैलेन्द्र महतो लोहरगांवा ग्राम कचहरी के वार्ड संख्या दो से पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए. गुरुवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बीडीओ ने शपथ दिलाई. इसमें मुन्ना अपने पिता की जगह शामिल होकर शपथ ग्रहण किया. शपथ ग्रहण की खबर प्रभात खबर में तस्वीर के साथ प्रकाशित हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने शैलेन्द्र की जगह उसके पुत्र मुन्ना के शपथ लेने की जानकारी बीडीओ को दी. बीडीओ ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की, जिसमें मामला सही पाया गया. जिसके बाद आरोपी युवक के विरुद्ध धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी. बता दें कि मुन्ना के विरुद्घ 19 जुलाई को सरकारी कार्य में बाधा डालने व रंगदारी मांगने के आरोप में केसरिया थाना में मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel