Motihari: मोतिहारी. मुजफ्फरपुर खेल भावन में26 च 27 जुलाई को आयोजित 5वीं सीनियर, सब जूनियर, जूनियर थंग-टा मार्शल आठ राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पूर्वी टीम मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गयी. टीम में जिले से 54 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें 35 बालक व 19 बालिकाएं हैं. सदस्य कोच एंव जिला सचिव अशफ़ाक अहमद के साथपूरी टीम निकली. प्रतियोगिता में राज्य के अलग अलग जिलों की टीमें शामिल होंगी. जिला सचिव अशफाक अहमद ने बताया कि सभी खिलाड़ी पुरी तैयारी में हैं और बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करेंगे. इधर जिला अध्यक्ष साजिद रज़ा,उप सचिव-अमित राज,कोषाध्यक्ष-विकाश कुमार, सदस्य निपु कुमारी, मनीष कुमार राम व एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल निदेशक सुनीता कुमारी और प्राचार्या अंजली भारद्वाज आदि ने खिलाड़ियों को बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी. नाम वजन इवेंट फुनाबा अनिशुबा 1.आशीष रंजन -25 कि.ग्रा. 2.प्रांजल शर्मा -29 कि.ग्रा. 3पीयूष कुमार -33कि.ग्रा. 4.आरमन आलम -37 कि.ग्रा. 5-सुजीत कुमार -45 कि.ग्रा. 6. सेनसिद्दीकी -49 कि.ग्रा. 7-अर्श कुमार -53 कि.ग्रा. 8.आदित्य कुमार -53 कि.ग्रा. 9.अन्वी गिरी -25 कि.ग्रा. 10.सेवा कुमारी -29 कि.ग्रा. 11.साक्षी कुमारी -33 कि.ग्रा. 12.पिंकी कुमारी -37 कि.ग्रा. 13.सितल कुमारी -41 कि.ग्रा. 14.शीतल कुमारी -45 कि.ग्रा. 15.जानाब खनाम -49 कि.ग्रा. 16.दीक्षा प्रिया -53 कि.ग्रा. 17. सिमरा खान -53 कि.ग्रा. 18.किशन कुमार – 36 कि.ग्रा. 19.एम.डी. सईद आलम – 40 कि.ग्रा. 20.अमन हयात – 40 कि.ग्रा. 22.अलफी परवीन – 44-कि.ग्रा. 23.पलक कुमारी -40 कि.ग्रा. 24.निराले बाबू – – 58कि.ग्रा. वजन ईवेंट फुनाबा अमा 1.रौनक गुप्ता-25 कि.ग्रा. 2.हिमांशु कुमारी-29 कि.ग्रा. 3.अंशु कुमारी-33 कि.ग्रा. 4.नवनीत कुमारी-37 कि.ग्रा. 5. महीर खान -41 कि.ग्रा. 6. अंशु कुमारी-45 कि.ग्रा. 7. आल्याजैस्मीन -49 कि.ग्रा. 8. आरधेयअ कुमारी -53 कि.ग्रा. 9. अन्वी गिरी- -25 किग्रा 10.साक्षी कुमारी -29 किग्रा 11. पिंकी कुमारी 37कि.ग्रा. 13.शालिनी कुमारी -41 कि.ग्रा. 14.अनुष्का गिरी -49 कि.ग्रा. 15. निर्दित कुमारी-53 कि.ग्रा. 16. अंशू गिरी- 53कि.ग्रा. 17.प्रगाश कुमार – 53 कि.ग्रा. 18.नीतेश कुमार – 60कि.ग्रा. 19.मनीष कुमार – 65 कि.ग्रा. 20.रूपिका कुमारी – 44 कि.ग्रा. 21.दिव्यांशु कुमार – 60 कि.ग्रा. 22.अर्ग्यान कुमार – 75 कि.ग्रा. 23 सुंदरम कुमार -80कि.ग्रा. 24 आस्तोश कुमार -49कि.ग्रा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है