Motihari : पताही .थाना क्षेत्र के भीतघरवा गांव में शनिवार को मवेशी के लिये घास काटकर घर लौट रही किशोरी के शरीर पर हाइटेंशन तार गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतका भीतघरवा गांव के चंदेश्वर साह की 16 वर्षीय पुत्री रिंकी कुमारी है. मिली जानकारी के अनुसार रिंकी अपनी चार सहेलियों के साथ सुबह 9 बजे के करीब मवेशियों के लिये घास काटने गांव के पुरवारी सरेस में गयी थी. घास लेकर लौटने के दौरान गांव से 200 मीटर पहले बिजली का 11 हजार का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया, जिससे रिंकी बुरी तरह झुलस गयी और मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना उसके साथ गयी सहेलियों ने परिजनों को दिया, जिसके बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तब तक रिंकी की मौत हो गई थी. सूचना पर पहुंचे दारोगा अजय कुमार ने कागजी प्रक्रिया पूरा कर मृत नाबालिग रिंकी के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. मृत किशोरी के पिता चंदेश्वर साह ने बताया कि उसकी शादी नवंबर माह में तय हुआ था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है