22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: वह लालटेन का दौर था, अब नयी उम्मीदों की रोशनी वाला बिहार है

शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शुक्रवार को आयोजित एनडीए की विशाल सभा आगामी चुनाव के लिए एक अहम लकीर खींच गयी.

Motihari:इन्तेजारूल हक, मोतिहारी.शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शुक्रवार को आयोजित एनडीए की विशाल सभा आगामी चुनाव के लिए एक अहम लकीर खींच गयी. यह जनसभा योजनाओं की सौगात तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा क्षेत्र सहित अन्य इलाकों की तस्वीर व तकदीर बदलने वाला ब्लू प्रिंंट भी था, जिसके लाखों लोग गवाह बने. मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार समेत अन्य एनडीए नेताओं की जोड़ी चंपारणवासियों को कई अहम संदेश दे रही थी. बिहार की तकदीर व तस्वीर बदलने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का दम तो दिखा ही, साथ में पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा क्षेत्र की परिभाषा बताने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ तौर पर समझा दिया कि सरकार हर पिछड़ा के साथ खड़ी है. अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने साल 2005 के पहले के बिहार व अभी के बिहार की जमीनी हकीकत को बेहतरीन अंदाज में बताते हुए कहा कि वह लालटेन का दौर था,अब नयी उम्मीदों की रोशनी वाला बिहार है, जहां योजनाएं सीधे जरूरतमंदों तक पहुंची हैं. बिहार के लोग आगे बढ़ रहे हैं. गरीबों का कल्याण हो रहा है. जनधन खाता व मुद्रा लोन गरीबों व युवाओं की आर्थिक स्थिति सुधार करने में काफी कामयाब साबित हुई है.

भीड़ के सामने छोटा पड़ गया ऐतिहासिक गांधी मैदान

सुबह पांच बजे से ही लोग गांधी मैदान की ओर बढ़ने लगे थे. करीब चार घंटे के बाद यानी करीब दस बजते बजते ही पूरा मैदान भर गया. कुर्सियां कम पड़ती नजर आयी. भीड़ इतनी हो गयी कि गांधी मैदान छोटा पड़ता नजर आया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिनती भीड़ गांधी मैदान में थी, उनती ही भीड़ बाहर व सड़क पर रही. पीएम मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुनने के लिए एक खास तरह का उत्साह मैदान में दिखा. महिलाओं के साथ बुजुर्गों व युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. सबसे बड़ी बात यह रही कि सबकुछ व्यवस्थित तरीके से हुआ और कार्यक्रम की समापन के बाद लोग आराम के साथ अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel