Motihari: बंजरिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के दारोगा टोला में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी दारोगा टोला का राजा सहनी हैं. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि बीते 18 फरवरी को दारोगा टोला में छापेमारी कर एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ खैरी गांव निवासी विपुल राज को गिरफ्तार किया गया था. जबकि राजा सहनी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. मामले में विपुल राज, राजा सहनी व बादल कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. गिरफ्तार बदमाश राजा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. जिस मामले में उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि बादल को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है