23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: जिप सदस्य हत्याकांड के आरोपी मुखिया हनुमान दूबे ने कोर्ट में किया सरेंडर

हत्यारोपी मुखिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

मोतिहारी. शहर के चांदमारी चौक सोसाइटी ऑफिस के सामने जिप सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव की गोली मारकर हत्या मामले में फरार फुलवार दक्षिणी पंचायत के मुखिया हनुमान दूबे ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस पर पांच हजार का इनाम भी घोषित था. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पुनित कुमार तिवारी के समक्ष आत्म समर्पण करने के बाद हत्यारोपी मुखिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मुखिया की तरफ से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पास जमानत के लिए अर्जी दी गयी. जिसपर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने जमानत अर्जी को खारिज कर दिया. बताते चलें कि बंजरिया थाने के गोखुला निवासी जिप सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव की दिन-दहाड़े गोली मार हत्या कर दी गयी थी.

चांदमारी चौक स्थित सोसाइटी ऑफिस के सामने 26 जून 2024 को बाइक सवार अपराधियों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया था. जिप सदस्य की हत्या को लेकर उनके भाई विजय यादव ने नगर थाने में तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना स्थल पर मिले अपराधियों के मोबाइल से हत्याकांड में शामिल लोगों का चेहरा पुलिस ने बेनकाब किया था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हनुमान दूबे को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. उन्होंने बताया कि हनुमान दूबे पर तुरकौलिया थाने में छह, बंजरिया में एक व नगर थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज है.

मुखिया सहित अबतक सात आरोपी सलाखों के अंदर, एक फरार

सुरेश यादव हत्याकांड में अब तक सात लोग सलाखों के अंदर जा चुके हैं. घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक-एक कर छह बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिसमें हरिशंकर पासवान, सुदामा सहनी, अविनाश कुमार पासवान, रमेश महतो, लक्की कुमार व अशोक यादव जेल के अंदर हैं. मुखिया हनुमान दूबे ने आत्म समर्पण कर दिया. वहीं मुखिया का भतीजा दिलरंजन दूबे अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

तुरकौलिया चिलरांव नरसंहार में जेल का चुका है हनुमान दूबे

तुरकौलिया के चिलरांव नरसंहार में हनुमान दूबे का नाम आया था. पुलिस ने चिलरांव कांड में उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. जेल में रहते उसने मुखिया का चुनाव लड़ा, जिसमें उसकी जीत हुई थी. चिलरांव कांड के दौरान तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद यादव ने पहुंच पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel