Motihari: सुगौली .
बुधवार की दोपहर प्रखंड के सुकुलपाकड़ पंचायत के बेलवतिया गांव के वार्ड संख्या 10-11 के समीप सिकरहना नदी में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने नदी में शव को बहते देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना 112 डायल सेवा के माध्यम से पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सुगौली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. मृतका की उम्र लगभग 20 वर्ष आंकी जा रही है. वह प्रिंटेड कत्थई रंग की शमीज और काले रंग का पजामा पहने हुए थी. शव कई घंटे से पानी में बहता प्रतीत हो रहा था। फिलहाल पुलिस युवती की शिनाख्त करने में जुटी हुई है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट से मिलान कर रही है. ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके. पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू की जांच कर रही है. शव की पहचान हो जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. वही थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया. अभी शव की पहचान नहीं हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है