Motihari: बंजरिया. प्रखंड में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय सरकार की नेशनल लेवल मॉनीटरिंग टीम बंजरिया पहुंची. एनएलएम टीम के सदस्य अजगरी पंचायत के पकड़िया स्थित पंचायत भवन में पहुंचे, जहां उन्होंने वित्तीय वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के अभिलेखों का निरीक्षण किया. इस दौरान जांच टीम के सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, जीविका, स्वच्छता मिशन, आंगनबाड़ी, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा सम्मान पेंशन, मनरेगा के लाभार्थियों तथा मजदूरों एवं महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों से मिलकर योजनाओं से संबंधित जानकारी ली. अभिलेखों की जांच के बाद जांच टीम के सदस्य पंचायत के विभिन्न वार्डों में पहुंच मनरेगा से हुए पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, मिट्टी भराई, पोखरा उड़ाया, सहित अन्य कार्यों का भौतिक सत्यापन किया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा जॉब कार्डधारी, वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित अन्य पेंशन के लाभुक से मिलकर जानकारियां एकत्रित की. जांच टीम ने योजनाओं के भौतिक निरीक्षण के साथ-साथ महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं तथा ग्रामीणों से बातचीत कर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में उनका फीडबैक भी लिया. इस दौरान केंद्रीय जांच टीम के पंकज मिश्रा तथा महिला सदस्य सपना के साथ मनरेगा पीओ अफताब आलम, जीविका बीपीएम बिपिन बिहारी सिंह, मुखिया वीणा सिंह, पंचायत सचिव दिलीप कुमार पंडित, दीपक कुमार सिंह, उप मुखिया राजू प्रसाद, मनरेगा जेई विजय कुमार, पीटीए आलोक कुमार सिन्हा, वार्ड सदस्य मनोज चौधरी, शब्बीर अली, श्रीभगवान, धरीक्षण राम, रमेश साह, शंभू मुखिया, शेर मोहम्मद, मोख्तार भगत सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है