24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय केंद्रीय टीम ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसरिया का निरीक्षण किया.

Motihari: केसरिया. स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय केंद्रीय टीम ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसरिया का निरीक्षण किया. टीम में शामिल टीबी मुक्त भारत अभियान के मिशन डायरेक्टर डॉ भवानी सिंह, सेंट्रल टीबी डिवीजन के पब्लिक एंड हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ गंगाधर दास, सलाहकार डॉ विकास व डॉ उमेश ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न अभियान व योजनाओं की समीक्षा की. वहीं अस्पताल का निरीक्षण कर ओपीडी, दवा वितरण काउंटर, प्रसूता केंद्र की सुविधा आदि निरीक्षण किया. मिशन डायरेक्टर डॉ भवानी सिंह ने गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन व अस्पताल में प्रसव कराने की स्थिति के बारे में सीएचसी प्रभारी डॉ अर्चना से जानकारी ली. कहा कि इस कार्य के लिए आशा कार्यकर्ता व जीविका दीदी गर्भवती महिलाओं को जागरूक करें. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जताया. वहीं टीबी मुक्त भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अणु प्रिया को निदेश देते हुए कहा कि जोखिम वाले ग्रुप के लोगों को चिन्हित करते हुए उनका एक्स-रे करायें. ताकि इस बीमारी के रोगी पहचान में आये और उनका सही समय से इलाज शुरु किया जा सके. टीम सुन्दरापुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी पहुंच यहां मरीजों को दी जा रही सुविधाओं को जाना. सेंट्रल टीबी डिवीजन के पब्लिक एंड हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ गंगाधर दास ने यहां मौजूद मरीजों से आवश्यक पूछताछ की. निरीक्षण के समय स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मराज कुमार, डॉ पूजा, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ उदय कुमार, डॉ अंशुमान पांडेय, बीसीएम(आशा) विवेक कुमार, प्रधान सहायक अनिकेत वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel