Motihari: चकिया. मेहसी थाना क्षेत्र के चौक बाजार स्थित राम जानकी मठ के पास एक ज्वेलरी दुकान से बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े ज्वेलरी ले कर भागने का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार अपराह्न की बताई जाती है. उक्त दुकान विक्रम सर्राफ की बताई जाती है.इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को विक्रम सर्राफ की दुकान पर दो की संख्या में बदमाश पहुंचे. जिसमें एक बदमाश वहां मौजूद दुकानदार से जेवर देखने लगा. उस समय दुकान पर दुकानदार की जगह कोई और लड़का था. जिसने झूमके का पैकेट देखने के लिए बदमाश को दिया. जिसके बाद दोनों बदमाश दुकानदार को झांसा देकर जेवर के पैकेट को ले चलते बने. थानाध्यक्ष शानू गौरव ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज व अन्य संभावित साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है