Motihari : मोतिहारी.यौम-ए-आशुरा यानी दसवीं मुहर्रम रविवार को जिले भर में मनाया गया. शहर से लेकर गांवों तक अकीदतमंदों ने ताजिया जुलूस निकाला और पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे हज़रत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद किया. या हुसैन,या अली की सदाओं से पूरा जिला गूंजता रहा. कहा कि सच्चाई, इंसाफ और नेक राह पर चलते हुए अपनी जान की कुर्बानी दी. करबला के मैदान में इमाम हुसैन ने ज़ुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ़ डटकर मुकाबला किया और हमें ये सिखाया कि हक़ और सच के लिए खड़े होना चाहिए, चाहे हालात कैसे भी हो. हाजी नुरैन अहमद ने बताया कि इमाम हुसैन ने सच्चाई व हक के लिए शहादत दी थी. उनके साथ 72 लोग शहीद हुए थे. ताजिया जुलूस में युवाओं ने जमकर लाठी भांजी और कई हैरत अंगेज करतब दिखाये. शहर के खुदानगर, चीकपट्टी, मठिया, अमला पट्टी, मिस्कॉट सहित अलग अलग मुहल्लों से युवाओं ने ताजिया जुलूस निकाला और आवश्यक गतिविधियों को अंजाम तक पहुंचाया. इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस था और जुलूस की निगरानी कर रहा था. जुलूस में लोगों ने लोगों ने दिखाया करतब केसरिया-. प्रखंड क्षेत्र में शहादत का पर्व मुहर्रम शांति सद्धाव के साथ व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया गया. इमाम हुसैन की शहादत को अकीदतमंदों ने याद किया. कर्बला के मैदान में अखाड़ा कमेटी की ओर से ताजिया जुलूस निकाला गया. जुलूस में लोगों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए.हाथों में अलम लहराते हुए हजरत इमाम हसन-हुसैन की याद में या हसन या हुसैन या अली सहित अन्य नारे लगाये. मौके पर पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार, थानाध्यक्ष उदय कुमार, कौमी एकता फ्रंट के अध्यक्ष वसील अहमद खान, नगर मुख्य पार्षद पति रजनीश कुमार उर्फ रिकु पाठक, सीपीआई अंचल मंत्री नेजाम खान, विशुराज सिंह, मो हातिम खान, साजिद खान, चमन खान, मुश्ताक अहमद समेत सैकड़ों लोग सामिल थे. मातमी दस्ते के साथ निकला ताजिया जुलूस, लोगों ने दिखाये करतब चकिया . नगर परिषद क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया.मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ जुलूस निकाला.नगर परिषद के मुख्य मार्गों से गुजरे जुलूस में ताजिया,अलम के साथ-साथ मातमी दस्ते शामिल थे. जुलूस में शामिल युवाओं ने मातमी नौहे पढ़े और सीना जनी की.स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की गई थी.संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी.यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए नगर परिषद क्षेत्र में जगह-जगह पर पुलिस के जवान लगाए गए थे.पिछले साल के अनुभव के आधार पर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया.शनिवार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने पूरे दलबदल के साथ अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च किया.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सभी के सहयोग से मुहर्रम का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. प्रतिबंध के बावजूद बजे डीजे,जली लुकाठी प्रशासन द्वारा पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद पूरी रात तेज आवाज में डीजे बजता देखा गया.ताजिया जुलूस के दौरान जगह-जगह पर पर लुकाठी जला आग के करतब किए गए.जिससे नगर परिषद क्षेत्र की सड़कों पर हर तरफ जले हुए कपड़े व अन्य सामान बिखरे हुए थे.केसरिया रोड में लुकाठी जला करतब दिखाने के दौरान एक व्यक्ति के घायल होने की भी सूचना मिली है. शांतिपूर्ण माहौल में निकला मोहर्रम का ताजिया जुलूस कोटवा. थाना क्षेत्र में रविवार को शान्तिपूर्ण ढंग से ताजिया जुलुस निकाला गया. इलाके में पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में जुलुस निकला. थाना क्षेत्र के विभिन्न मुहर्रम कमिटियों द्वारा जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ताजिया जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. सुरक्षा के मद्देनज़र जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. थानाध्यक्ष प्रत्युश कुमार विक्की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे. वही पुलिस के अधिकारी अलग- अलग पंचायतो में फ़ोर्स के साथ मौजूद थे, ताकि जुलूस के मार्ग में किसी तरह की गड़बड़ी न हो. जुलूस के दौरान दौरान डीजे प्रतिबंधित रहा. जुलुस का अखाड़ा में प्रदर्शन करते हुये पहलाम किया गया. स्थानीय प्रशासन और समाजसेवियों ने शांति बनाए रखने के लिए सहयोग करने वाले सभी समुदायों का आभार जताया. शिया समाज ने निकाला मातमी जुलूस शिया समाज ने शहर के ज्ञानबाबू चौक स्थित इमामबाड़ा से जुलूस निकाला. इससे पहले मजलिस का आयोजन किया गया. पहले मरसिया खानी हुई और अकीदतमंदों ने मातम किये.आंसू बहाये. यह जुलूस मेनरोड होते हुए कर्बला तक गयी. जुलूस में शामिल लोग मरसिया पढ़ते हुए आगे निकल रहे थे. मौके पर मौलाना मोनाजिर हुसैन,सैयद शमशेर अली रिजवी,तनवीर हैदर अली,जॉन,मेहदी,मनौव्वर हुसैन,मो.युसूफ,सफदर हुसैन समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है