24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: जिले के आठ पैक्सों में चुनाव का बजा बिगुल, 26 अगस्त को डाले जायेंगे वोट

जिले में विभिन्न प्रखंडों के आठ पैक्स में चुनाव को ले बिगुल बज चुका है.

Motihari: मोतिहारी. जिले में विभिन्न प्रखंडों के आठ पैक्स में चुनाव को ले बिगुल बज चुका है. राज्य निर्वाचन प्राधिकारी ने संबंधित आठ पैक्सों में चुनाव की तिथि जारी किया है. इसको ले आज शनिवार को निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा प्रपत्र ई वन में सूचना का प्रकाशन किया जायेगा. वही आगामी 26 अगस्त को वोट डाले जायेंगे. हालांकि चुनाव को ले नमांकन की प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू होगा. अगले दो दिन 11 व 12 अगस्त को नमांकन होंगे. सहायक जिला निर्वाचन पदधिकारी सह डीसीओ प्रिंस अनुपम ने बताया कि संबंधित पैक्स में चुनाव को ले अधिसूचना जारी की गयी है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निदेश के आलोक में चुनावी तैयारी चल रही है.

चुनाव शेड्यूल

– नामांकन – 11 व 12 अगस्त 2025 को11 बजे पूर्वाह्न से 03 बजे अपराह्न तक.

– संवीक्षा – 13 व 14 अगस्त 2025

– अभ्यर्थिता वापसी व प्रतीक आवंटन – 19 अगस्त 2025

– मतदान – 26 अगस्त 2025 ( 7:00 बजे पूर्वाह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक)

– मतगणना – निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्त पर 26 अगस्त 2025 को (गतदान के तुरंत पश्चात्)

इन समितियों में होगा चुनाव

प्रखंड का नाम – समिति का नाम

संग्रामपुर – उत्तरी मधुबनी पैक्स

बंजरिया – अजगरी पैक्स

बंजरिया – चैलाहां पैक्स

कोटवा – बड़हरवा कला पूर्वी प्राथमिक पैक्स

संग्रामपुर – बरियरिया टोला राजपुर पैक्स

चिरैया – बारा जयराम पैक्स

हरसिद्धि – गायघाट पैक्स

पहाड़पुर – पश्चिमी सिसवा पैक्सपहाड़पुर – पश्चिमी सिसवा पैक्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel