23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बल-पौरुष, ज्ञानवृद्धि, तर्कशक्ति व स्पर्धा के परीक्षण का पर्व है नागपंचमी

नागपंचमी का प्रसिद्ध पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. श्रावण शुक्लपक्ष पंचमी तिथि को नाग देवता की पूजा होने के कारण इसे नागपंचमी की संज्ञा दी गई है.

Motihari: मोतिहारी. नागपंचमी का प्रसिद्ध पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. श्रावण शुक्लपक्ष पंचमी तिथि को नाग देवता की पूजा होने के कारण इसे नागपंचमी की संज्ञा दी गई है. इस दिन नाग जाति के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान निवेदन करते हुए दूध और लावा चढ़ाकर उनकी पूजा की जाती है. सनातन धर्म में सर्प जाति की पूजा करना अपने आप में अद्भुत परंपरा है. नागपंचमी बल-पौरुष,ज्ञानवृद्धि,तर्कशक्ति एवं स्पर्धा के परीक्षण का पर्व है. इसीलिए इसदिन अखाड़े का भी आयोजन होता है.वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार सावन का महीना शिव को समर्पित है और नाग देवता सदैव शिव के सहचर हैं जो शिव के गले में विराजमान रहते हैं वही शिव के एकादश रुद्र में हनुमान जी भी पूजित हैं. इसलिए नागपंचमी के दिन शिव पूजन,रुद्राभिषेक एवं हनुमान जी के पूजन के साथ नाग पूजन एक साथ होता है. विज्ञान के अनुसार नाग जाति इस सृष्टि में मनुष्यों के लिए केवल प्राण घातक ही नहीं बल्कि प्राण रक्षक एवं उपकारक भी हैं. नागपंचमी के दिन नाग पूजन तथा दर्शन करने से नाग देवता संतुष्ट होते हैं,घर में समृद्धि आती है तथा सर्प-भय से रक्षा होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel