Motihari: मोतिहारी. केसरिया थाने के चांद परसा गांव के अनिष कुमार की गला दबा हत्या कर दी गयी. उसका शव कल्याणपुर थाने के मननपुर स्थित चंवर से बरामद हुआ. घटना गुरुवार रात की है. बताया जाता है कि अनिष ने मुजफ्फरपुर के बरूराज अख्तियारपुर की रहने वाली एक लड़की से तीन माह पहले मंदिर में प्रेम-विवाह किया था. लड़की के परिजन इससे नाराज थे. लड़का व लड़की के परिजनों के बीच समझौता हुआ कि शादी अब बारात सजा कर की जायेगी, ताकि दोनों परिवार की इज्जत बरकरार रहे. समझौता के तहत लड़की घरवालों के साथ चली गयी. लड़की का ननिहाल केसरिया भगवतिया में है, जबकि लड़के की मौसी का घर भी भगवतिया में ही है.
शव का पोस्टमार्टम कराने आये मृतक के मामा धीरज कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने अनिष को भगवतिया बुलाकर गला दबा हत्या करने के बाद शव को मननपुर चंवर में फेंक दिया है. उसने बताया कि लड़की के साथ उसके परिजन कुछ दिनों से भगतविया मे थे. गुरुवार की रात लड़की के भाई प्यारे उर्फ अमन ने फोन कर अनिष को भगवतिया बुलाया. वह अपने दोस्त चांद परसा के राजन कुमार के साथ बाइक से रात करीब 10-30 बजे भगवतिया के लिए निकला. जैसे ही अनिष लड़की के मामा के दरवाजे पर पहुंचा कि प्यारे उर्फ अमन सहित चार लोगों उसे पकड़ कर घर के अंदर खींचते हुए लेकर चले गये. यह देख राजन वहां से भाग चांद परसा आकर सारी बातें बतायी.डायल 112 को फोन किया गया. डायल 112 की टीम भगवतिया रात 12 बजे के आसपास तो पहुंची, लेकिन .यह करते हुए कोई कार्रवाई नहीं कि की जबतक आवेदन नहीं मिलेगा, हमलोग घर की तलाशी नहीं ले सकते. इससे पहले सभी ने मिलकर अनिष की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था. उसकी बाइक भी आरोपियों के दरवाजे से बरामद किया गया है. मृतक के मामा ने लड़की सहित उसके पिता मुजफ्फरपुर अख्तियारपुर के अजय सिंह, भाई अमन कुमार, मामा ज्योतिष सिंह सहित अन्य लोगों पर अनिष की हत्या का आरोप लगाया है. उसने यह भी बताया कि अनिष के पिता बाहर में काम करते हैं. उनके आने पर प्राथमिकी के लिए थाना पर आवेदन दिया जायेगा.
इकलौता पुत्र था अनिष, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
अनिष अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसकी हत्या के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. उसकी मां प्रतिमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के मामा ने बताया कि अनिष सबसे बड़ा था. उससे छोटी उसकी तीन बहनें हैं, जो कुुंआरी हैं. तीनों बहनें भाई की हत्या से आहत हैं. उसके पिता अभय सिंह दिल्ली में कपड़ा फैक्ट्री में काम करते हैं. पुत्र की हत्या कर खबर सुन वह दिल्ली से चांद परसा के लिए निकल चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है